Abu Road, Rajasthan
आबूरोड के शांतिवन से है दरअसल अजमेर डिस्ट्रीक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें शांतिवन के राजयोग अभ्यासी बीके सागर ने द्वीतिय स्थान प्राप्त कर चमत्कार किया है। इसी खुशी को और बढ़ाने के लिए बीके सागर ने अजमेर डिस्ट्रीक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा प्राप्त मेडल व सर्टिफिकेट को पुनः ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी और संस्था के महासचिव बीके निर्वैर से स्वीकार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि बीके सागर लम्बे समय से संस्थान के शांतिवन में रहते है और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि शाकाहारी भोजन, राजयोग ध्यान से किसी भी कार्य में सहज ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।