Abu Road, Rajasthan
1 min readब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय आबूरोड स्थित मनमोहिनी वन के ग्लोबल ऑडिटोरियम में ज़िला स्तरीय नवगठित उपसरपंचो के लिए संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें आबूरोड, रेवदर, मंडार, शिवगंज, पिण्डवाड़ा के उपसरपंच शामिल हुए जिन्हें प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमन्त ने यौगित खेती की जानकारी देते हुए बताया कि सैकड़ो किसान इस पद्धति द्वारा खेती करके शुद्ध और अधिक मात्रा में पैदावार का लाभ ले रहे हैं और इस पद्धति का हम प्रशिक्षण भी देते हैं आगे प्रभाग में भीनमाल की प्रभारी बीके गीता ने कहा कि उपसरपंच हमेशा ही लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं इसलिए किसानो को आर्थिक रूप से सम्पन्न और चरित्रवान बनाने के लिए उन्हें राजयोग मेडिटेशन और यौगिक खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि आपका गांव आदर्श गांव बन सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश संयोजक सुजान सिंह बड़वज और सह-संयोजक देवी सिंह मंडार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की। इसके पश्चात् उपसरपंच संघ की जिला स्तरीय बैठक भी हुई जिसमें तहसील स्तर पर संगठन को विस्तार और मजबूत करने के लिए विचार विमर्श भी किया गया।