Abu Road, Rajasthan
1 min readब्रह्माकुमारीज़ के वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग द्वारा कॉल ऑफ कोविड-19 हार्मनी विथ नेचर विषय पर इ- कैंपेन का आयोजन किया गया जिसमें प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल, कार्यकारी सदस्य बीके नरेंद्र पटेल, वडोदरा के अल्कापुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. निरंजना, नई दिल्ली में आईएचएस मार्केट के एसोसिएट डायरेक्टर हरमोहन कोनार, टीसीआईएल में कार्यकारी निदेशक अतुल कुमार रस्तोगी ने विषय पर प्रकाश डाला और हर परिस्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने की बात कही।
इसके साथ ही सीपीडब्ल्यूडी के पूर्व महानिदेशक राकेश सिंघल समेत अन्य अतिथियों व बीके सदस्यों ने प्रकृति के साथ सद्भाव रखने के लिए अपने विचार रखे।