Sri Lanka, South Asia

श्रीलंका जहां चेन्नई से राजयोग शिक्षक बीके मथन के पहुंचने पर देहीवाला, जाफना, केन्डी, कोताहेना, मटाले और निगोम्बो समेत अनेक सेवाकेन्द्रों पर उनका स्वागत सत्कार हुआ साथ की विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके अंतर्गत बीके मथन ने सभा को संबोधित किया… आगे बटिकोला में विशेष बीके भाइयों के लिए नेशनल कुमार रिट्रीट भी आयोजित हुई जिसमें विविध गतिविधियों के माध्यम से बीके मथन ने आध्यात्मिक जीवन में रमणिकता के साथ गम्भीर होने की कला पर जोर दिया।