Solan, HP
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/06/03-Solan-HP.jpg)
हाल ही में संस्थान के युवा प्रभाव की पहल, मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान जब हिमाचल प्रदेश के सोलन पंहुचा तो सेवाकेंद्र की संचालिका बीके सुषमा के निर्देशन में सभी अभियान यात्रियों का शानदार स्वागत हुआ, साथ ही युवा उत्थान से राष्ट्रीय उत्थान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ… जिसमे बीके अवनीश ने यात्रा के उद्देश पर प्रकाश डाला तो वही मुख्य अतिथि के रूप में आए देवेंद्र ठाकुर ने भी अपने विचार रखे…
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर हुआ तो वही आगे युवाओं में उर्जा का संचार करने के लिए नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई… इस आध्यात्मिक बस प्रदर्शनी का कई स्थानीय लोगों ने लाभ लिया..
इस अभियान के तहत पूरे शहर में विशेष स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने एवं इसमें युवाओं की सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देने के लिए विशेष रैली भी निकाली गई…