Sirsa, Haryana
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/08/04-Sirsa-Haryana-2.jpg)
हरियाणा के सिरसा में राज्य सरकार की ओर से सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव राज्य स्तर पर मनाया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित अनेकों मंत्रियों, ज़िला अधिकारियों एवं पूरे हरियाणा से करीब डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों ने शिरकत की, इसके अलावा पूरे भारत वर्ष से सिक्ख धर्म के महान विद्वान एवं गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के शांति सरोवर सेवाकेन्द्र को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया, इस यात्रा की अगवानी कर मुख्य लोगों को सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके बिंदु तथा अन्य बीके सदस्यों ने फूल बरसा कर तथा सिरोपा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। मौके पर संस्था की ओर से पानी आदि का भी स्टॉल लगाया गया।