Sirsa, Haryana
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/03-Sirsa-Haryana-1.jpg)
हरियाणा के सिरसा में ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने ब्रह्माकुमारीज़ के सिरसा सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके बिन्दु को गौरव अवार्ड से सम्मानित किया, यह अवार्ड बीके बिन्दु को समाज कल्याण तथा जन जागृति के कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया। आपको बता दें सिरसा जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मीडिया फांउडेशन व अग्रिम मीडिया सैंटर के संयुक्त तत्वाधान में गांव मौजदीन में स्थित युवराज फार्म हाउस में ‘‘सिरसा स्मारिका‘‘ विमोचन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की थी इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल और राष्ट्रीय चौनल ‘आज तक‘ के डिप्टी एडिटर सतेन्द्र चौहान भी मुख्य रूप से मौजूद थे।