Shantivan
83वीं शिवजयंती पर विश्व भर में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सेवाकेन्द्रों अनेका अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, दिखाएंगे आपको.. कई शहरों का नज़ारा.. जहां शिवध्वज फहराकर.. लोगों ने अपने पुराने संस्कारों एवं कमी कमज़ोरियों को इस शिवरात्रि परमात्मा शिव पर अर्पित करने का संकल्प लेते हुए शिवजयंती मनाई।
सबसे पहले चलते है आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन परिसर में देखिए एक ओर जहां संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी ने विशाल डायमण्ड हॉल में मौजूद 15 हज़ार लोगों की मौजूदगी में शिवध्वजारोहण किया.. वहीं कॉन्फ्रेन्स हॉल के पार्क में शिवजयंती महोत्सव पर संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी द्वारा 100 फीट ऊंचा शिवध्वज फहराकर सभी को पर्व की बधाई दी.. इन दोनों ही कार्यक्रमों में राजयोगिनी दादी इशु, महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सूचना निदेशक बीके करुणा समेत अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की मुख्य उपस्थिति रही।