Ratlam, Madhya Pradesh
‘गिरते सामाजिक मूल्य एवं पत्रकारिता‘ विषय के तहत विशेष मीडियाकर्मियों के लिए मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित दिव्य दर्शन भवन में मीडिया सेमीनार का आगाज हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के राजीखुशी पत्रिका के सम्पादक प्रोफेसर कमल दीक्षित, संस्थान के मीडिया प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर इंदौर से आई बीके अनिता, मंदसौर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके समिता, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता द्वारा दीप जलाकर हुआ, वहीं आगे सभी ने अपने विचार रखे। इस सेमिनार में शहर के सभी मीडियाकर्मियों ने भाग लिया साथ ही सकारात्मक एवं मूल्य आधारित पत्रिकारिता को अपनाने क संकल्प भी किया।