Rajapark, Jaipur
जयपुर के राजापार्क सेवाकेन्द्र पर आध्यात्मिकता के माध्यम से सफल व्यापार विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान स्माल इंडस्ट्रीज़ कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर शकुंतला सिंह, कान्फेडरेशन आल इंडिया ट्रेडर्स के राजस्थान चेप्टर के चेयरमैन सुरेश पटोदिया, सी.एस.आर के कमिश्नर इंडस्ट्रीज़ एंड सेक्रेटरी डॉ. कृष्णा कांत पाठक, नैश फैशन इंडिया लिमिटेड डायरेक्टर जय सिंह सेठिया, राजापार्क सबज़ोन प्रभारी बीके पूनम ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
एंकरः व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए आध्यात्म किस तरह मददगार है.. इस पर बीके पूनम ने अपने विचार व्यक्त किए, वहीं अतिथियों ने भी जीवन में आध्यात्मिकता के समावेश को बेहतरी का मार्ग बताया।
एंकरः इस दौरान कई गतिविधियां के माध्यम में परिस्थितियों का सामना करने के गुर सिखाए गए, तो बीके सीमा के द्वारा सुन्दर गीत की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के समापन में सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया।