Prayagraj, Uttar Pradesh
1 min readयूपी के रेलवे सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज और प्रयागराज सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास से रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों, पदस्थ बल के सदस्यों के लिए तनाव प्रबंधन, मनोयोग और सकारात्मक विचारधारा जैसे आदि विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज सबज़ोन प्रभारी बीके मनोरमा, राजयोग शिक्षिका बीके प्रियंवदा और बीके अरविंद ने तनावमुक्ति के गुर सिखाए और राजयोग के द्वारा अपने अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में रेलवे सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव सिंह बुंदेला ने कार्यक्रम के लिए बीके सदस्यों का आभार माना और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की अपील की इस मौके पर आगरा, झांसी और प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडल से यूएसी कोर्स की नवनियुक्त महिला आरक्षी एवं रिफ्रेशर र्कोस बल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। इस सेशन के दौरान गेम्स व कई गतिविधियों के ज़रिए माहौल को तनावमुक्त और रिफ्रेश बनाने का भी प्रयास किया गया।