Peace Village, New York
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/12-Peace-Village-New-York-3.jpg)
न्यूयॉर्क में ब्रह्माकुमारीज़ के पीस विलेज में 2019 यूथ रिट्रीट आयोजित की गई, जिसमें एडिसन, क्वींस, बोस्टन, वर्जीनिया समेत अन्य न्यूयॉर्क के अन्य कई शहरों से युवा शामिल हुए। इस अवसर पर बीके कला, बीके गायत्री, बीके डोरोथी तथा बीके कला ने इन युवाओं के लिए आयोजित सत्रों को सम्बोधित किया। रिट्रीट में बीके कला ने दैनिक दिनचर्या में आध्यात्मिक जीवन तथा परमात्मा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, आगे अन्य बीके बहनों द्वारा युवाओं के लिए राजयोग मेडिटेशन सत्र समेत अन्य कई गतिविधियां भी आयोजित की गई।