Oxford, UK
हाल ही में आक्सफोर्ड स्थित ग्लोबल रिट्रीट सेन्टर का नवीनीकरण किया गया। करोना काल के कारण लम्बे समय से इसका रिन्यूवेशन चल रहा था। इसके पूरा होने पर विधिवद गृह प्रवेश किया गया। इस अवस पर ग्लोबल कोआपरेशन हाउस के डायरेक्टर रतन दादा, ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती, ब्रह्माकुमारीज जर्मनी सेवाकेन्द्रों की निदेशिका बीके सुदेश समेत कई लोगों ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि करोना काल के कारण ज्यादा लोगों को नहीं बुला सके लेकिन जैसे ही करोना पूरा होगा सब लोग जरुर आयेंगे।
इसके साथ ही सभी उपथित संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने उम्मीद जताई कि बाबा की अच्छी सेवायें चलेगी और लोगों का परमात्मा के वरदानों का वर्सा मिलेगा