New Delhi

जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल प्रहरी अवार्ड से नवाज़ा गया। यह अवार्ड दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया गया। दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब के आयोजित कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यू.पी. सिंह, आर.एस.एस के सह प्रमुख रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने यह अवार्ड ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के जल विभाग के बीके पारी को प्रदान किया।
इस आयोजित समारोह में देशभर से आए जल संरक्षण करने वाले लोगों को भी अवार्ड प्रदान किए गए, जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अतिथियों ने भी सभी को प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पिछले कुछ वर्षों से जल संरक्षण के लिए विशेष जागरुकता अभियान चला रही है। साथ ही राजस्थान में म्हारो राजस्थान समृद्ध राजयोग अभियान के दौरान पूरे राजस्थान में हज़ारों कार्यक्रम आयोजित कर जल संचय एवं संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। जिसकी उपलब्धियों को देखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को इस अवार्ड नवाज़ा गया। आपको बता दें.. कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में इसे और बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे पानी की समस्याओं से बचा जा सके।