New Delhi
1 भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात करने एवं नए पद की बधाई देने के लिए ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके हुसैन एवं राजयोग शिक्षिका बीके निकिता पहुंची। तिलक लगाकर एवं ईश्वरीय सौगात भेंटकर बीके बहनों ने उन्हें बधाई दी एवं रिट्रीट सेन्टर विज़िट करने के लिए आमंत्रित किया।
2 आगे भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से भी बीके निकिता एवं बीके मेधा ने मुलाकात कर ईश्वरीय सौगात भेंट की।