New Delhi
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र के द्वारा जीवन उत्सव विषय पर ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आईएएस सुनील कुमार बर्णवाल, अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके पीयूष, मोटिवेशनल स्पीकर बीके ई वी गिरीश और लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा मुख्य वक्ता रहीं उन सभी वक्ताओं ने जीवन को उत्सव बनाने के लिए या तो पुरानी बातों से, पुराने संस्कारों से स्वयं को मारने की बात कही व हर परिस्थिति में स्वयं की अनुभूति ही खुशी व दुख का चुनाव करती है इस पर अपने विचार रखे।