Nepal
पड़ौसी देश नेपाल के कई स्थानों पर नए राजयोग केन्द्र तेजी से खुल रहे है। जिनके शुभारम्भ की खबरें हमने पहली भी आपको दिखाई है। आज खबर दुहाबी की है.. जहां नवनिर्मित राजयोग सेवाकेन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे नेपाल के पूर्व उप प्रधान मंत्री विजय कुमार गच्छदार का शाही स्वागत किया गया। इस दौरान शिवध्वाजारोहण कर एवं अनावरण कर भवन का शुभारम्भ.. काठमांडु ज़ोन की निदेशिका बीके राज समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दुहाबी के मेयर वेद नारायण, डिप्टी मेयर सुनिता दहाल, समाज सेवी भरत चैधरी, बिराटनगर सबज़ोन प्रभारी बीके बीके गीता, दुहाबी की प्रभारी बीके बोध कुमारी, बीके रामसिंह ने भवन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। सरस्वती सेकेण्डरी स्कूल के ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, जिसके पश्चात् पूर्व उप प्रधान मंत्री विजय कुमार गच्छदार को बीके राज ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मान दिया।