Narwana, Haryana
हरियाणा के नरवाना में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मिलन पैलेस में सिलवर जुबली समारोह मनाया गया जिसमें दो दशकों से निरंतर जुड़े हुए 7 लोगों को सम्मानित किया गया इस समारोह में मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष सुदेश चोपड़ा एवं उपाध्यक्ष राजू, जिंद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजय, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीमा, बीके बाला और बीके ममता ने केक काटकर खुशी का इजहार किया वहीं नगर अध्यक्ष सुदेश चोपड़ा ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के विचारों को सुनकर, देखकर उनकी बातों को अपने जीवन में अपनाकर मेरे अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है।
इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश अंबरसर ने संस्था के बताए मार्ग पर चलकर मन की शांति बनाए रखने का आहवान किया व बीके बहनों ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।