Nairobi, Kenya
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/07-Kenya-Nairobi-1.jpg)
पहली खबर केन्या के नैरोबी स्थित सर्व अफ्रीका रिट्रीट सेण्टर की है, जहां करीबन 169 चायनीज़ व्यवसाईयों के लिए विशेष रिट्रीट आयोजित की गई मास्टर जिजिंग के नेतृत्व में आए इस चाइनीज़ समूह को साउथ अफ्रीका में ब्रह्माकुमारीज़ की रीजनल को-ऑर्डिनेटर बीके वेदांती ने मार्गदर्शित किया आगे पॉज फॉर पीस, टीम बिल्डिंग, स्पिरिचुअल एक्सचेंज और कई गहन विषयों के तहत विविध गतिविधियों के माध्यम से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके प्रतिभा, बीके दीप्ती और बीके प्रिया ने सभी प्रतिभागियों को खुशनुमा जिंदगी जीने के गुर सिखाए।