Mount Abu, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/08/2-7.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञान सरोवर में खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले एवं वितरण संसदीय समिति के 25 सदस्यील दल ने शिरकत की इस दौरान समिति के सभी सदस्यों ने संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके डॉ. निर्मला और संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय से मुलाकात की जहां बीके डॉ. निर्मला ने खुशहाल जीवन के लिए आध्यात्मिक ज्ञान के कुछ मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला तथा बीके मृत्युंजय ने उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया
इस मौके पर सभी सांसदों ने कुछ समय के लिए ध्यान योग कर शांति की अनुभूति की जिसमें समिति के चेयरमैन सुदीप बन्दोपाध्याय के साथ देश के अन्य हिस्सों से आए 9 सांसद और उनके परिवार वाले उपस्थित थे।