Mount Abu, Rajasthan
उदयपुर रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह माउण्ट आबू के एक निजी होटल में मनाया गया। इसमें रोटरी क्लब के सभी सदस्य शामिल हुए। इसमें खासतौर पर पुराने पदाधिकारियों की विदायी तथा नये पदाधिकारियों की ताजपोशी की गयी। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ शिक्षा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके सुमन तथा संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी बीके कोमल मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए।
होटल की चकाचौंध और उसमें रोटरी क्लब के सेवा का भाव साथ ही आध्यात्मिक मंत्र प्रकाश आलोकित कर गया। इसमे अपने व्याख्यान देते हुए कहा कि मन के संतुलन से ही परिवार और समाज में संतुलन आयेगा।
वहीं संस्थान के पीआरओ तथा पीस न्यूज के सम्पादक बीके केमल ने कहा कि मनुष्य को नर से नारायण बनने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए सिर्फ अवगुणों को छोड़ना तथा गुणों को अपना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।