Mount Abu, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/9-1.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग और आईएमए जबलपुर व आईडीए जबलपुर द्वारा प्राणीक हीलिंग विषय पर इंटरनेशनल ऑनलाइन सीरिज़ का आयोजन किया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया में द ब्लू माउंटेंस के रिट्रीट सेंटर से राजयोगा टीचर बीके वॉरेन कैरी जो कि प्राणीक हीलर और म्यूज़िशियन भी हैं वे मुख्य वक्ता रहे।
ऑनलाइन कार्यक्रम के अंत में माउंट आबू के ज्ञान सरोवर से बीके डेविड ने इंस्टू्रमेंटल म्यूज़िक का प्रेज़ेंटेशन दिया जिसे सुनते हुए सभी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया इस सेशन में मॉडरेटर डॉ मोनिका खत्री, को मॉडरेटर डॉ वेदांत सरकार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।