February 4, 2025

PeaceNews

Mount Abu, Rajasthan

1 min read

हम सभी ये जानते हैं कि कोविड-19 के पैंडेमिक ने हम सभी के जीवन में एक जबरदस्त प्रभाव डाला है चाहे हम साइकोलॉजिकली बात करें व फिजीकली इसलिए युवा वर्ग के लिए जिनके अंदर कई स्वप्न होते हैं, आशाएं होती हैं और सफलता के बुलंदियों को छूने की प्रबल इच्छाएं होती है उनकी उम्मीद और आशाएं हर हाल में हर परिस्थिति में पूरी हों इस बात को ध्यान में रखते हुए लर्न टू फ्लाई टच द स्काई यानि भर लो उड़ान छू लो आसमान विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा किया गया जिसमें संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, ज़ी क्लिनिक में माइंड, बॉडी एण्ड एस्थेटिक मेडिसिन के मैनेजिग पार्टनर कम कंसल्टेंट प्रो. डॉ. एस विश्वनाथन, आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान मुख्य वक्ता रहे।
इस वेबिनार में सभी मुख्य अतिथियों व युवाओं का गुजरात में युवा प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके जागृति ने स्वागत किया और प्रोजेक्ट के बारे में प्रभाग के कमिटी मेंबर बीके जनक ने जानकारी दी। इस ऑनलाइन इवेंट को प्रभाग की कमिटी मेंबर बीके विनायना ने कॉर्डिनेट किया और अंत में यूपी से प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके सरिता ने राजयोग का अभ्यास कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.