Mount Abu, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/2.jpeg)
सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए शारीरिक योग एवं राजयोग ध्यान विषय को लेकर संस्था के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े लोगों को सबसे पहले प्रभाग द्वारा की जा रही ईश्वरीय सेवाओं की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। वेबिनार में पश्चिम बंगाल के डी.जी.पी. वीरेन्द्र ने विडियो के माध्यम से अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रेरक वक्ता बीके ई.वी. गिरिश ने आयोजित विषय पर प्रकाश डाला, वहीं योगा विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन योग का अभ्यास कराया तो राजस्थान के रानी सेवाकेन्द्र से बीके अस्मिता ने कॉमेन्ट्री के माध्यम से राजयोग की अनुभूति कराई। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चौहान किया गया।
वेबिनार में आर्मी, सी.आर.पी.एफ, नेवी, आर.पी.एफ, सी.आई.एस.एफ, बी.एस.एफ तथा अन्य संगठनों से करीबन 1500 कार्मिकों ने हिस्सा लिया और लाभान्वित हुए।