Moscow, Russia
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/14-Moscow-Russia-3.jpg)
मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेन्द्रों की निदेशिका बी.के. मीरा और सांताक्रूज ईस्ट सेवाकेन्द्रों की निदेशिका बी.के. कमलेश 42 बीके सदस्यों समेत रूस के आध्यात्मिक दौरे पे थे मास्को के लाइटहाउस सेंटर पर इन सभी सदस्यों का मॉस्को में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके सुधा ने बड़ी धूम धाम से चुन्नी ओढ़ाकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया आइए आपको दिखाते है उसका भी एक नजारा जहां बीके सदस्यों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर बीके मीरा ने अपने दिल के उद्गार व्यक्त किये साथ ही बीके सदस्यों ने अपने अनुभव सभी के साथ सांझा किये।