Miami, Florida
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/06/9.jpg)
मियामी में ब्रह्माकुमारीज द्वारा केयरिंग फॉर द् वर्ल्ड टॉपिक पर स्प्रिचुअल ऑनलाइन टॉक आयोजित की गई, जिसमें मेडिटेटर सिस्टर मेरेडिथ ने यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन्स के सिनेमेटिक आर्ट्स तथा जर्नलिज्म के प्रोफेसर संजीव चौटर्जी से चर्चा की।
वहीं दूसरा कार्यक्रम सद्भाव और शांति के लिए राजयोग को लेकर आयोजित किया गया था जिसमें दो अनुभवी योग शिक्षक साउथ फ्लोरिडा के प्रमुख योग प्रशिक्षक फिलिप तथा बीके क्रेग गोर्डन ने फ्राम हठ टू द् हार्ट विषय पर ऑनलाइन बातचीत की और हठ योग तथा राजयोग इन दोनों के गहरे अनुभव को साझा किया।