Mehsana, Gujarat
1 min readगुजरात के मेहसाना सेवाकेंद्र और कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आत्म निर्भर कृषि ट्रेनिंग का आयोजन उत्तर गुजरात क्षेत्र के किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु किया गया जिसका विषय रहा एरंडी फसल की यौगिक खेती इस अवसर पर प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू ने किसान भाइयों से शाश्वत यौगिक खेती एवं खेती में योग का प्रयोग कैसे करें उसकी विधि साझा की और उनमें उमंग-उत्साह भर जीवन की नई शुरूआत करने का आहवान किया। वहीं दांतीवाड़ा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सीनियर साइंटिस्ट डॉ एम जी चौधरी ने जैविक खेती एवं एरंडी के फसल के बारे में अपने अनुभव बताए।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इफको कारडेट कलोल के ट्रेनिंग ऑफिसर बीके जिग्नेश ने किसानों के प्रश्नों का समाधान बताया वहीं बीके शीतल ने कॉमेंट्री द्वारा योग की अनुभूति कराई। अंत में प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला ने भी अपनी प्रेरणाएं दी और बीके चंद्रेश ने सभी का आभार व्यक्त किया।