Madrid, Spain

जैसे की आप जानते ही है पर्यावरण वर्तमान समय बहुत ही गहन मुद्दा बना हुआ है और इसी विषय के तहत स्पेन की राजधानी मेद्रिद में चल रहे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप25 के दूसरे हफ्ते में सरकारों से उच्च स्तरीय प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें उनके द्वारा ‘जलवायु के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया आपातकालीन‘ विषय पर चर्चा हुई। इसी क्रम में मानवीय दृष्टिकोण के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ की ओर बीके सोंजा ने प्रतिनिधित्व किया। आगे मेद्रिद में स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चैलेंजिंग टाइम्स में क्रिएटिंग इनर रेज़िलिएशन थीम पर सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां ब्रह्माकुमारीज़ में यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती ने प्रेम की शक्ति पर लोगों को सम्बोधित किया, करीब 200 लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।