Lucknow, Uttar Pradesh
इस कार्यक्रम के दूसरे दिन लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित कबीरपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के बनने वाले राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र ‘गुलज़ार उपवन‘ का शिलान्यास कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ, जहां राजयोगिनी दादी जानकी समेत अन्य कई राजनेता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राजयोगिनी दादी जानकी ने दादी गुलज़ार को याद करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की। वहीं बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधि न्याय मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित हुई, जहां उन्होंने इस खास अवसर पर अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए और दादी जानकी से मिलने के बाद हुई खुशी को भी बया किया।
गुलज़ार उपवन में नारी सशक्तिकरण, व्यसन मुक्त भारत, यौगिक खेती की जानकारी देने के साथ ही सकारात्मक चिंतन, ध्यान और स्व नियंत्रण की कार्यशालाओं जैसी कई सेवाएं दी जाएंगी, जिसके शीलान्यास के मौके पर आई बीके आशा, बीके मनोरमा, कानपुर की क्षेत्रीय प्रभारी बीके विद्या, बीके राधा, संस्था वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपनी आगामी ईश्वरीय सेवाओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।