London, England
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/01-London-UK-3.jpg)
लंदन में ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में विभिन्न क्षेत्रों में कई संगठनों के सदस्यों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग के वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम्स की कॉर्डिनेटर बीके डॉ. स्वाति को एक्सीलेन्स अवार्ड फॉर इंडीपेन्डेंट स्प्रिचुएलिटी से नवाज़ा गया, भोपाल की बीके डॉ. रानी ने परमात्मा द्वारा प्राप्त अद्भुत शक्ति से हैरतअंगेज़ आश्चर्यजनक कारनामों में.. अपने बालों से बस, ट्रक, रेल का इंजिन, पानी का जहाज आदि खिंचा है, जिसके तहत उन्हें प्रथम भारतीय ऊर्जावान महिला के रुप में सम्मानित किया गया। आगे महाराष्ट्र में ब्रह्माकुमारीज़ के नागथाने सेवाकेन्द्र को एक्सीलेन्स अवार्ड फॉर यूनिफायिंग स्प्रिचुएलिटी केटेगरी के तहत सम्मानित किया गया, जिसे बीके सुवर्णा ने प्राप्त किया। इसी क्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़ी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ग्रेसी सिंह को उत्कृष्ट आध्यात्मिक पहल के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया।
ब्रिटिश संसद में ये अवार्ड.. द् भारत कॉन्क्लेव-2019 के अन्तर्गत दिए गए थे.. तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ में यूरोपियन कंट्रीज एवं मिडिल ईस्ट की डायरेक्टर बीके जयंती समेत लार्ड बी. पारिख, लार्ड रमिंदर सिंह रेंजर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी.. अमृता फडनवीस, इंडिया टूडे की एक्ज़ेगेटिव डायरेक्टर कली पुरी समेत अन्य कई प्रख्यात हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद थी।