Leicester, England
लेस्टर के हॉरमनी हाउस में ‘माय रिलिज़न इस काइन्डनेस’ विषय पर टॉक का आयोजित हुई जिसमें आईटी सेक्टर से जुड़े आशीष पटेल मुख्य वक्ता रहें जो पिछले 16 सालों से राजयोग मेडिटेशन के अभ्यासी हैं और अपने प्रभावशाली सिद्वान्तो से युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं आज भी उन्होंने लोगों को बहुत ही प्रभावी तरीके से समझाया कि दयालुता व्यक्ति का असली धर्म है जिसका आधार निस्वार्थ स्नेह है बस व्यक्ति को अपने अंदर झांकने और आत्मा के असली गुणों उभारने की जरूरत है। इस टॉक के चलते उन्होंने अपनी बातों से सभी को रिलेट करने के लिए गाइडेड मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।