Leh ladakh, Jammu kashmir
लद्दाख के सबसे बड़े शहर लेह में विश्व शांति एवं महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ तथा हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ भी आमंत्रित हुए। इस मौके पर आध्यात्मिक जागरुकता और ध्यान के माध्यम से विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स ने पीस एम्बेसडर के रुप में यूएन के ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रीज़नल डायरेक्टर बीके डॉ. बिन्नी को सम्मानित किया। यह सम्मान इंग्लैंड के ब्रिटिश संसद के सांसद वीरेन्द्र शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट संतोष शुक्ला तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड इंग्लैंड के अध्यक्ष दिवाकर सुकुल द्वारा दिया गया।
विश्व शांति के लिए ये पहली बार था जब.. 300 बौद्ध भिक्षुओं और नन्स ने थाईलैंड से पीस वॉक मंु हिस्सा लेकर लेह में अपनी यात्रा सम्पन्न की, जहां दलाई लामा ने धर्मशाला में उनका स्वागत कर.. सबसे ऊंचे शिखर लद्दाख से शांति का संदेश दिया। यह सम्मेलन महाबौद्धि अन्तर्राष्ट्रीय मेडिटेशन सेन्टर के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खु संघासेन द्वारा विशेष पहाड़ी की चोटी पर स्थित बौद्ध श्वेत गुंबद शांति स्तूप के परिसर में आयोजित की, जिसमें यूके, यूएसए, कनाडा, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, नेपाल तथा भारत के लगभग 500 गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया था।