Kot Kapura, Punjab
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2020/03/05-Kotkapura-Punjab-4.jpg)
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा पंजाब में कोटकपूरा के अमृत पैलेस में शाश्वत यौगिक खेती विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक कुलतार सिंह संधवा, जिला खेतीबाड़ी अफसर पाखरं सिंह, कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह, जींद से आए बीके विजय, माउंट आबू से आए बीके चंद्रेश, फरीदाकोट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेमलता और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता ने किसानों को खुशहाल रहने के लिए शाश्वत यौगिक खेती और सकारात्मक चिंतन का बहत्व बताया। वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आए बीके बाला ने शाश्वत यौगिक खेती की विधिवत जानकारी दी।