Kochi, Kerala

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मलयालियों के लिए नए चैनल ‘राजयोगा टी.वी. मलयालम को शुरु किया गया है जिसकी लांचिंग केन्द्रीय विदेश मामलों के राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, विधायक बेन्नी बेहनान, प्रख्यात संगीत रचयिता विद्याधरन मास्टर, फिल्म अभिनेत्री समयुक्ता वर्मा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके लक्ष्मी, बीके मीना, बीके राधा की विशेष उपस्थिति में राजयोगा टी.वी. मलयालम की लांचिंग सेरेमनी सम्पन्न हुई। इस दौरान सभी विशिष्टजनों ने दीप प्रज्वलन कर अपनी शुभकामनाएं दी। केन्द्रीय विदेश मामलों के राज्यमंत्री वी. मुरलीधन ने कहा कि यह चैनल ब्रह्माकुमारीज़ की मानवता के प्रति समग्र दृष्टि का प्रमाण है। वहीं बीके करुणा ने भी कहा कि इस चैनल के माध्यम से युवाओं में गुणों का पोषण होगा। इस मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों ने कहा कि ये चैनल केरलवासियों के मन में आध्यात्मिकता की रोशनी फैलाएगा, वरिष्ठ बीके बहनों ने बताया कि इस चैनल के माध्यम से लोगों को दिन-प्रतिदिन के जीवन में आने वाली समस्याओं का भी समाधान प्राप्त होगा।