Karnal, Sec-7
जम्मू के बीसी रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर ओर हेल्थ अवेयरनेस के लिए निःशुक्ल दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ उप महापौर पूर्णिमा शर्मा, रेहरी के पार्षद डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. अंकिता गुप्ता, जम्मू और कश्मीर की प्रभारी बीके सुदर्शन समेत अन्य मौजूद अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने संस्था द्वारा शारीरिक एवं मानसिक कल्याण के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की सराहना की, वहीं उपस्थित चिकित्सकों ने शरीर की उचित देखभाल करने पर ज़ोर दिया। इस दौरान डॉ. अंकिता गुप्ता ने दंत चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के बारे में सभी को बताया। वहीं डॉ. पुलकित वैद ने भी दांतों की सफाई के बारे में जागरुकता दी।