Kadma, Haryana
प्रकृति से प्रेम ही प्राणी जगत के कल्याण का मार्ग है जब तक प्रकृति से प्रेम नहीं होगा तब तक हम उसके संरक्षण का प्रयास नहीं करेंगे ये उद्गार हरियाणा में कादमा के झोझू कलां सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वसुधा के हैं जो कि स्थानीय अंबेडकर समिति और ग्रामीण विकास परिषद व ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मेरा भारत हरित भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस दौरान अंबेडकर भवन के प्रांगण में पीपल का पौधारोपण कर उप पुलिस अधीक्षक अनिल डूडी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अभियान के अंतर्गत तिवाला गांव में वृक्षारोपण करते हुए एचसीएस अधिकारी मनोज दलाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था मानवीय निर्माण के साथ साथ प्राकृतिक रूप से भी सुसज्जित करती है जिससे हमारा भारत देश ज़रूर स्वर्णिम भारत बनेगा वहीं ग्रामीण विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार और कार्यक्रम के आयोजक युवा कार्यकर्ता बिशन आर्य समेत सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण किया और लोगों को इसके लिए प्रेरित करते रहने का संकल्प लिया।