Indore, Madhya Pradesh
1 min readइंदौर में ब्रह्माकुमारीज़ ओम शांति भवन के ज्ञान शिखर द्वारा आओ चलें संपूर्णता की ओर विषय पर बीके सदस्यों के तीव्र पुरूषार्थ व स्व परिवर्तन के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन योग-तपस्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्कारों की टकराहट का बेहद प्रभाव एवं संस्कार परिवर्तन का आधार तथा अंत समय के विकट परिस्थितियों से सुरक्षा का आधार पवित्रता का शक्तिशाली कवच, संपूर्ण एकाग्रता के लिए आवश्यक धारणाएं जैसे कई विषयों पर जर्मनी की निदेशिका बीके सुदेश, लंदन से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गोपी समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों से अपने विचार रखे तथा रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला एवं इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता ने अपनी शुभकामनाएं दी।