Hyderabad, Telangana
किसी भी संस्कारों का बीज बचपन से ही डाला जाता है ऐसे में यदि अभिभावक, शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार दें तो उसका गायन चरित्रवान और गुणवान के रूप में किया जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद के शांतिसरोवर रिट्रीट सेंटर में युवा बहनों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन रिट्रीट का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा एंजल लाइफ” इस रिट्रीट में संबोधित करने के लिए देशभर से कई अनुभवी और विदूषी बीके बहनों को शामिल किया गया था जिसमें से इंदौर के दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की निदेशिका बीके करूणा, युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका और ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा ने इमोशनल फिटनेस, निर्भयता और सत्यता तथा अलौकिक शक्ति द्वारा चुनौतियों का सामना करें विषय पर संबोधित किया। इसके अलावा शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके कुलदीप ने कुमारी जीवन श्रेष्ठ जीवन के बारे में बताया तो वराछा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तृप्ति ने प्यूरिट्री की रॉयल्टी विषय पर जानकारी दी तथा योगाभ्यास कराते हुए हज़ारों कुमारियों को श्रेष्ठ संस्कार बनाने के लिए व सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया।