Guyana, South America
गयाना में लाइट हाउस राजयोगा सेंटर की रिओपनिंग की गई जिसके तहत ऑनलाइन सेरेमनी ऑर्गनाइज़ की गई और संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी, बीके जयंती, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कैरेबियन देशों की कॉर्डिनेटर बीके हेमलता ने विशेष इस सेंटर की रिओपनिंग पर अपनी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।