Gurugram, Haryana

गुरुग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें करीबन 21 विद्यालयों से 230 विद्यार्थियों ने सहभागिता की आयोजित प्रतियोगिताओं में नृत्य, नाटक, कविता, रंगोली बनाना, एवं मुखौटा बनाना आदि प्रमुख रही। अपनी अद्भुत प्रतिभा के द्वारा बच्चों ने सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं के पूर्व ओ.आर.सी की निदेशिका बीके आशा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से बच्चों का उमंग उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में पालम विहार सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुदेश एवं बीके फाल्गुनी ने भी बच्चों को शिक्षाए दी। प्रतियोगिताओं में शिरकत करने वाले विद्यार्थियों ने समझा की आध्यात्मिक विचार ही मनुष्य को चारित्रिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं। धार्मिक विचारों से मनुष्य का मनोबल ऊंचा होता और बचपन से ही इस बात को विकसित करना चाहिए कि अच्छे कर्म करने से ही समाज का भला हो सकता है।