Gurugram, Haryana
1 min readवर्तमान शिक्षा नीति में मौलिक परिवर्तन की आवश्यकता है। आध्यात्मिकता के समावेश से ही एक बेहतर शिक्षा प्रणाली की स्थापना सम्भव है.. ये कहना था दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का..।
गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में कामकाजी महिलाओं के लिए.. वीमेन- एजेन्ट ऑफ चेंज विषय पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। इस अवसर पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष हरिचंद अग्रवाल, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, संस्था के महिला प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके सविता ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस आयोजन के दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी ने कहा कि संसार परिवर्तन के लिए संस्कृति का परिवर्तन चाहिए और संस्कृति के परिवर्तन के लिए संस्कारों का परिवर्तन ज़रुरी है।