Gurugram, Haryana
कोविड में जिन्दगी बचाने के लिए ऑक्सीजन और स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ सुविधाओं की अति आवश्यकता पड़ी जिसे ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ओम शांति रिट्रीट सेन्टर में 50 बेड वाले दादी गुलज़ार कोरोना एवं प्राईमरी केयर सेंटर का निर्माण किया गया। इस सेंटर का उदघाटन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, चिकित्सा निदेशक डॉ एमडी गुप्ता, सीएमओ डॉ. मंजू गुप्ता के कर कमलों से किया गया।
कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जिन्दगी छीन ली। इसकी कई वजहें रही काफी ऐसे लोग थे जिन्हें सुविधाओं के अभाव में भी अपनी जान गंवानी पड़ी। इसकी उपयोगिता को देखते हुए 50 बेड वाले सभी सुविधाओं से सुसज्जित दादी गुलज़ार कोरोना केयर सेन्टर में वे सभी अत्याधुनिक सुविधायें मौजूद है जिसकी अति आवश्यकता होती है। जिसके उद्घाटन के मौके पर बीके बृजमोहन ने कहा कि इस केयर सेन्टर से कोरोना से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही आध्यात्मिक सशक्तिकरण भी होगा।
साथ ही इस दादी गुलजार कोरोना कोविड केयर के निर्माण में डेकेन कम्पनी के कार्पोरेट प्लानिंग एवं स्टेट्रजी के उपाध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, मिन्डा इंडस्ट्रीज के सीईओ रवि मेहरा, हच इंडिया के निदेशक रुबी राजवंशी समेत कई लोगों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इससे लोगों का जीवन बचना ही सबसे बड़ा पुण्य है।
अंत में कोविड केयर सेन्टर में सहयोग देने वाले विभिन्न कम्पनियों के विशिष्ट व्यक्तियों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया गया।