दुनिया के बदले इस महौल में लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और मशहूर उद्योगपति निज़ार जुमा के प्रयास से चलाये जाने वाले फ्यूचर ऑफ पावर मुहीम के अंतगर्त प्रभुद्ध वक्ता एकजुट हुए। इस वार्तालाप का समापन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी के विडयो संदेश से हुआ।
Future of Power
