Firozabad, Uttar Pradesh
1 min readयूपी के फिरोज़ाबाद सेवाकेंद्र की है जहां पर युवाओं के लिए विशेष 45 दिनों के लिए निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ माउंट आबू से आए इंजीनियर बीके महेश, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के शिक्षक श्यामसुंदर यादव और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता ने किया वर्तमान समय इंग्लिश स्पीकिंग के बढ़ते प्रचलन और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जैसी तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए सेवाकेंद्र द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें काफी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लगातार बढ़ती संख्या के चलते इस कोर्स को ऑनलाइन भी शुरू किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे व युवा इसका लाभ ले सकें।
इसके साथ ही सेवाकेंद्र पर युवा प्रभाग के अन्तर्गत मेरे सपनों का भारत और कौशल के साथ युवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नेहा सिंह ने प्रथम, तान्या सिंह ने द्वीतिय और अनूप बघेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर पीडी जैन इंटर कॉलेज से राजकुमार यादव, राजकुमार भास्कर और एस के एच स्कूल से प्रीति गोल्स रहीं।
आगे सेवाकेंद्र पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों की बात करें तो 15 दिवसीय निःशुल्क जूडो कराटे प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता ने बताया कि युवाओं के कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा ये सभी कोर्स निःशुल्क चलाए जा रहे हैं वहीं फिरोज़ाबाद के किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव व कराटे कोच भावुक यादव ने सभी को बेहतर प्रशिक्षण दिया ताकि युवा स्वयं की सुरक्षा करने में सक्षम बन पाएं।