Denpasar, Indonesia
1 min readइंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार स्थित बाली में भारत के कौंसुलेट जनरल द्वारा पर्यावरण के संदर्भ में अन्वाया होटल बिच पर समुद्र तट की सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ समेत कई संगठनों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कंसुल जनरल आर.ओ सुनील बाबु, इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके जानकी समेत गणमान्य अतिथियों द्वारा समुद्र में 100 कछुओं के बच्चों को छोड़ा गया साथ ही साथ स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया।