Delhi,
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर नारी वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू से मणिपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलिमा ने भेंट की और ईश्वरीय सौगात देते हुए उनकी सफलता के लिए ढ़ेर सारी बधाई दी मुलाकात के दौरान बीके नीलिमा ने ओलंपिक एथलिट मीरा बाई चानू को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।
इसके साथ ही सत्कार भवन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता और महाराष्ट्र से बीके डॉ. दीपक हरके ने भी मीराबाई चानू को निराकार ज्योतिर्बिंदू परमात्मा शिव की याद अर्थात मेडिटेशन द्वारा अपना आत्मबल बढ़ाने का संदेश दिया और स्नेह व दुआओं से भरी राखी बांधी।