February 6, 2025

PeaceNews

गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रचा है, अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैंपियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं उनकी सफलता और महान उपलब्धि की बधाई देने दिल्ली के सत्कार भवन सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता और महाराष्ट्र से बीके दीपक हरके ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी तथा बीके सुनीता ने नीरज चोपड़ा को रक्षासूत्र बांधकर उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की इस दौरान बीके सदस्यों ने उन्हें ईश्वरीय संदेश भी भेंट किया तथा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक 2020 के सिल्वर पदक विजेता रविकुमार दहिया से भी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता और बीके दीपक हरके ने मुलाकात की और जीत की बधाई देते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट कर ब्रह्माकुमारीज़ कुमारीज़ द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग की जानकारी दी।
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में गौरव फाउण्डेशन के द्वारा भारत गणराज्य में युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा के अलावा भारत युवा पुरस्कार का द्वीतिय संस्करण नई दिल्ली स्थित होटल शंगरी लॉ एरॉस में 12 अगस्त को आयोजित किया गया समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया इसी दौरान अहमदनगर के बीके दीपक हरके को भी भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार के लिए भारत गौरव युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस मौके पर काठमांडू की राजयोग शिक्षिका बीके दीपा और नई दिल्ली के सत्कार भवन सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.