Botswana, Southern Africa

अफ्रिका में बोत्सवाना.. 42वां ऐसा देश है.. जहां पाँज़ फॉर पीस प्रोजेक्ट परियोजना से लोगों को अवगत कराया गया। ब्रह्माकुमारीज़ में बोत्सवाना की संयोजिका बीके कानन, बीके उषा तथा बीके मारे एवं नैरोबी से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दिप्ती द्वारा 10 ज़िलों में कार्यक्रम किए गए।
बोत्सवाना.. दक्षिण अफ्रिका में स्थित एक देश है जहां ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सेन्ट्रल, घन्ज़ी, क्गत्लेंग, क्वेनेंग, नोर्थ ईस्ट, साउथ ईस्ट तथा कालगादी के कई शहरों, कस्बों तथा गांवों में पाँज़ फॉर पीस परियोजना के तहत लोगों को मुहिम की जानकारी दी गई तथा दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए राजयोगा मेडिटेशन की प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही आंतरिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिदिन कुछ क्षण राजयोग का अभ्यास करने की भी प्रेरणा दी।