Borivali (E), Mumbai
शुरु करते है.. मुम्बई से जहां बोरीवली ईस्ट सेवाकेन्द्र पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आई फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री प्रतिमा कानन ने मुख्यालय माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर में हुए अपने अनुभवों को साझा और ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा बनने पर अपनी खुशी ज़ाहिर की।
एंकरः कार्यक्रम में चीफ गेस्ट पी.ई.सी ग्रीनिंग इंडिया की चेयरपर्सन एवं एम.डी माला सिंह, इनर व्हील क्लब की प्रेज़ीडेन्ट मीना काकु, बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा ने भी आंतरिक ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए आध्यात्मिकता की भूमिका विषय पर अपने विचार रखें।
एंकरः इस दौरान अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, वहीं बीके सदस्यों ने बैनर के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।