Bhinmal, Rajasthan
राजस्थान के भीनमाल में क्षेमंकरी माता मंदिर में उपखंड प्रशासन तथा संयुक्त व्यापारी महासंघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महामारी के दौरान अपना पूर्ण सहयोग देने पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता को शॉल, अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर उप जिला कलेक्टर ओम प्रकाश माजरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश बिश्नोई, संयुक्त व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने सम्मानित किया इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि धन तो बहुत सारे लोगों के पास होता है लेकिन इस संकट की इस घड़ी में इंसानियत को बचाने के लिए अपने धन का सदुपयोग विरले ही कर पाते हैं और ब्रह्माकुमारीज़ ने वह कार्य करके दिखाया है।